मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम
(Chief Minister Community Leadership Programme)
जन अभियान परिषद्, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, म.प्र. शासन
चित्रकूट विश्वविद्यालय से सम्बद्ध (Affiliated by Chitrakoot University)
About Programme

मध्यप्रदेश दृष्टि पत्र 2018 के अनुसार ''समावेशी विकास के लिए समाज के वंचित वर्गों हेतु समुचित अवसरों का विस्तार'' के अनुक्रम में अनुसूचित जनजाति व उन सभी समूहों, जिन पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता हैं, का समेकित विकास राज्य की प्राथमिकता है इसी तारतम्य में शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमें मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्‌यक्रम भी सम्मिलित है इस पाठ्‌यक्रम का उद्‌देश्य स्वैच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव से समाज के विकास एवं उत्थान के लिऐ कार्यरत्त लोगों को शिक्षित एवं क्षमता सम्पन्न बनाकर सशक्त सामाजिक नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करना एवं प्रदेश सुदूर अंचलों में बसे समाज तक मध्यप्रदेश शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को सुगमता से पहुँचना है जो कि जन अभियान परिषद्‌ के उद्‌देश्यों के समरूप है।

जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, म.प्र. शासन द्वारा वित्त पोषित निकाय है। परिषद् का मूल उद्‌देश्य शासन तथा समुदाय के मध्य सशक्त एवं प्रभावी सेतु के रूप में कार्य करने के लिए स्वैच्छिक संगठनों को क्षमता सम्पन्न बनाना है। परिषद द्वारा प्रस्फुटन योजना अर्न्त्गत वर्तमान में प्रदेश के 18 हजार ग्रामों में स्थानीय स्तर की स्वैच्छिक संगठनों (प्रस्फुटन समितियों) का निर्माण कर वित्त पोषण किया जा रहा है तथा नवांकुर योजना अंतर्गत प्रदेश में पूर्व से गठित लगभग 2000 स्वंय सेवी संगठनों (नवांकुर समितियों) का चयन कर क्षमतावर्धन एवं वित्त पोषण किया जा रहा है। परिषद द्वारा इन संस्थाओं के माध्यम से ''आओ बनाये अपना स्वर्णिम मध्य प्रदेश अभियान'' के अंतर्गत चिंहाकित नौ विषयों सहित मध्यप्रदेश दृष्टि पत्र 2018 में उल्लेखित समस्त 15 विषयों पर जन सहभागिता के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इस हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के 20 जिलों के 89 अनुसूचित जनजाति विकासखण्डों में मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्‌यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वयन का दायित्व जन अभियान परिषद्‌ को सौपा गया है। इसी की तर्ज पर प्रदेश शेष 30 जिलों के 224 गैर अनुसूचित विकासखण्डों में भी इस पाठ्‌यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

संचालन

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्‌यक्रम महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, जिला - सतना से संबंद्ध तथा दूरवर्ती शिक्षण पद्धति (Distance Education System) से संचालित है। पाठ्‌यक्रम का संचालन एवं क्रियान्वयन दिनांक 12 जुलाई, 2015 से प्रारंभ कर दिया गया है जिसके अन्तर्गत कक्षाओं का संचालन प्रत्येक रविवार का प्रत्येक विकासखण्ड मुखयालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय (अध्ययन केन्द्र) पर किया जा रहा है। पाठ्‌यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में 18 से 45 वर्ष तक के 12वीं लगभग 40-40 छात्रों का चयन किया गया है जिसमें 30 छात्र अनसूचिज जन जाति वर्ग के तथा 10 छात्र परिषद्‌ की प्रस्फुटन योजनान्तर्गत गठित प्रस्फुटन समितियों के 1-1 पदाधिकारी/सदस्य हैं। जो कि अन्य वर्गो से भी इस प्रकार 313 विकासखण्डों में कुल 12520 छात्र एवं 1565 मेन्टर्स का चयन किया गया है।